नशा मुक्त समाज

समाज को नशा मुक्त करने का काम हर आयु हर वर्ग के लोगों को करना चाहिए समाज तभी नशा मुक्त होगा नशा  आज के दौर में समाज का सबसे बड़ा दर्द बन गया है आजकल युवाओं में वृद्धो में यहां तक की बच्चों में भी इसका प्रकोप हो गया है आजकल छोटे-छोटे बच्चे इनको नशा के बारे में कुछ जानकारी नहीं है वह भी नशा करने लगै हैं इस समय नशा कैंसर से भी बड़ा रोग बन गया है समाज में आज कल मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए अथक प्रयास करते हैं लेकिन बच्चे एक छोटी सी गलत संगत से अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं मां-बाप हर समय अपने बच्चों के साथ तो रह नहीं सकते आजकल बच्चे जहां पढ़ने जाते हैं वहां कॉलेज के बाहर कोचिंग के बाहर या किसी भी जगह हर जगह छुप कर लोग नशा का सामान बेच रहे हैं आजकल अफीम गाजा सिगरेट तंबाकू मसाला गुटका ऐसे खुलेआम बिक रहा है हमारी सरकार को भी इस  पर शक्ति से काम करना  चाहीये अतः आज समाज नशा मुक्ति कैसे बनाया जाए इन पहलुओं पर अध्ययन करेंगे जो निम्नलिखित है।                                                                                   1- सभी नशे वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाना-            सभी नशे वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाना इसलिए जरूरी है क्योंकि नशा समाज को खोखला बनता जा रहा है नशे की लत में बच्चे अपने भविष्य के प्रति एकदम उनकी सोच ही बदल गई है उन्हें लगता है सब हो जाएगा बिना मेहनत के सब हो जाएगा उन्हें ना तो अपने भविष्य की चिंता है और ना ही अपने अपने मां-बाप की चिंता है बस वह अपने बारे में सोचते हैं नशा से हमारे समाज अनेकों अपराध हो रहे हैं चाहे वह छोटा अपराध हो या बड़ा अपराध हो सब लोग नशे में ही करते हैं ज्यादातर नशे के आगोश में आकर ही लोग अपराध को अंजाम देते हैं बलात्कार चोरी मारपीट खून खराबा यह सब अपराध लोग ज्यादातर नशे में ही करते हैं इसलिए नशे की वस्तु पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है तभी हमारे देश का उद्धार होगा समाज का उद्धार होगा और सबसे बड़ी बाद एक इंसान का उद्धार होगा।                            2- नशे के लिए एक सख्त कानून बनना चाहिए हमारी गवर्नमेंट ने जो नशे पर रात को गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर पर जो कानून लागू किया है वह बहुत ही सराहनीय है अगर यह कानून अगर आ गया तो सड़क पर होने वाली मौतें की गिनती बहुत कम हो जाएगी लोगों के अंदर खासकर  के ड्राईवर के अंदर डर पैदा हो जाएगा गाड़ी चलाते समय नियमों का पालन जरूर ध्यान देंगे क्योंकि वह जान जाएंगे कि अगर हम नियम का पालन नहीं किया कानून का पालन नहीं किया तो हमारी जिंदगी भी खराब हो सकती है इसलिए वह कोशिश करेंगे कि पूरे होशो हवास में मैं गाड़ी चलाएं और इससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाएं औसत से बहुत कम हो जाएंगे इसलिए यह कानून बहुत ही अच्छा है इसी तरह नशे पर और भी कानून आना चाहिए जिससे समाज में एक डर पैदा हो जाए डर भी जरूरी है जैसे एक घर में बच्चे छोटे होते हैं तो उन्हें माता-पिता का डर होता है इस तरह एक देश के अंदर भी डर होना चाहिए कि मैं ऐसा काम करूंगा या कोई भी गलत काम करूंगा तो उसकी सजा मुझे मिलेगी ही जब प्रत्यक्ष सजा देखेंगे तो फिर उनके अंदर खौफ बना रहेगा कोई भी गलत काम करने से पहले हजार बार सोचेंगे और नशा करके तो बाहर नहीं निकलेंगे।               3-विभिन्न तरह के नाटकों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाना  बहुत जरूरी है समाज में युवाओं का योगदान बहुत ज्यादा होता है और वही युवाएं अगर नशा करने लगेगी तो वह अपने परिवार को भी खोखला बना देंगे और समाज को और पूरे देश को खोखला बना देंगे जिस देश के नागरिक कमजोर होते हैं उन्नत कैसे कर सकता है इसलिए विभिन्न नाटकों और नुक्कड़ नाटकों के आयोजन से समाज मे जागरूकता फैलाई जा सकता है आजकल बच्चे बाहर निकलते हैं तो मां-बाप का एक सबसे बड़ा डर यही होता है की कही मेरा बेटा या बेटी किसी गलत संगत में  ना पड़ जाए इसलिए समाज को नशा मुक्त करना बहुत जरूरी है 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाते हैं पर उसी दिन ना मना कर हमें हर दिन जागरूक रहना चाहिए और समाज में के प्रचार और प्रसार करना चाहिए की नशा जीवन को खोखला और कमजोर कर देता है ना नशा करिए और ना किसी को करने दीजिए हमारे देश में अधिक से वाले टेंपो वाले या निम्न स्तर वाले लोग बहुत मेहनती हैं पर नशा उनको गरीब ही बनाया है अगर यह आदत वह छोड़ दें तो उन्हें संपन्न होने में टाइम ना लगे इसलिए नशा मुक्ति बहुत जरूरी है मैं अंत में यह कहना चाह रही हूं की नशा मुक्ति से सबका भला है पूरे देश का समाज का और हर नागरिक का।          

Comments