अब आजकल की क्या बताएं आजकल की जिंदगी तो इतनी ज्यादा व्यस्त है की कोई किसी के लिए भी टाइम नहीं निकल पाता अगर वह चाहता भी है टाइम देना किसी को तो भी नहीं निकाल पाता है पहले के समय में यह हुआ करता था लोग गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने जाते थे तो पूरा दिलो दिमाग वहीं पर लगता था और बहुत अच्छा भी लगता था छोटे बच्चे अगर अपने ननिहाल भी जाते थे तो उनको एक महीने तक किसी चीज की चिंता नहीं लगती थी और माता-पिता भी यह समझते थे कि गर्मी की छुट्टी हुई है बच्चों को घूम लेने दो खेल लेने दो लेकिन समय बदल गया अब उतने ही प्रेशर में माता-पिता भी हैं और बच्चे भी हैं आजकल के बच्चे खेलने के नाम पर जीरो है अगर उनको टाइम भी मिलता है तो वह मोबाइल में अपना टाइम खराब करते हैं लेकिन आगे चलकर यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक है जिस तरह हमारे देश में हार्ट के पेशेंट की बढ़ोतरी हो रही है बहुत ही सोचनीय है माता-पिता को भी मालूम है कि यह अच्छी चीज नहीं है फिर भी वह मना नहीं कर पाते और माना इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि वह खुद भी फोन के आदि हो चुके हैं लेकिन एक टाइम पीरियड होना चाहिए कि इतने टाइम तक मोबाइल ही मोबाइल चलाएं नहीं तो यह हम सबके लिए खतरा बन सकता है मानते हैं की इंटरनेट का जमाना है पर अपने शरीर के लिए भी कुछ वक्त निकालना चाहिए चलिए यह तो जानकारी थी पर मैं यह कह रही थी कि पहले का समय बहुत ही अच्छा था हर चीज में मन लगता था कुछ भी कॉमिक्स हो या नावेल हो पढ़ने में इंटरेस्ट लगता था जमाने में बच्चे बूढ़ों के बाद ज्यादा मन लगाकर सुनते थे उन्हें लगता था इन्हें उम्र का तजुर्बा है पहले के खाने में इतना शुद्धता था अब हर जगह मिलावट पहले की जिंदगी एक नॉर्मल जिंदगी थी बाहर का कोई जंक फूड खाने का नहीं था पहले हद रिश्ते समझ आते थे कि यह मामा है यह मम्मी के भाई हैं यह मौसी हैं यह मम्मी की बहन है यह चाचा है यह पापा के भाई हैं यह चाची है यह बुआ है यह पापा की बहन है यह दादा दादी हैं यह नाना नानी है अब तो सब बच्चों के रिश्ते इस फोन से हैं अगर फोन छीन लिया जाए तो फिर उनका मूड खराब हो जाता है तो हमारे वैज्ञानिकों को कुछ इस क्षेत्र में भी काम करना चाहिए जिससे कि कोई ऐसा फॉर्मेट आ जाए जिससे कि फोन दिन भर में थोड़े देर ही चले उसके बाद वह लॉक हो जाए खासकर बच्चों के सिर्फ जॉब करने वाले लोगों में यह फॉर्मेट ना हो ऐसा होना चाहिए अब मैं इतना ही कहना चाहती हूं यह मेरे मन की बात थी सो मैंने कह दी इसके लिए अगर कोई गलती हुई हो तो क्षमा कीजिएगा धन्यवाद
Comments
Post a Comment