स्वार्थी लोग

आजकल के लोग इतने ज्यादा स्वार्थी हैं कि पूछिए मत उनको बस अपना स्वार्थ ही निकालने आता है पहले तो दोस्ती करेंगे बाद में सोचेंगे किस तरह मेरा काम बन जाए वह पहले तो यही डर जाएंगे कि हम स्वार्थी नहीं हम तुमको बहुत मानते हैं लेकिन बाद में धीरे-धीरे उनको स्स्वार्थ का पता चलता है और सब समय बता देता है कि कौन कितना स्वार्थी इसलिए थोड़ा सा पेशेंस रखना चाहिए कि समय का इंतजार करना चाहिए आजकल के लोगों के चेहरे को देखकर नहीं कोई जान सकता कि वह इतनी स्वार्थी हैं लेकिन बाद में धीरे-धीरे धीरे-धीरे सब पता चल जाता है लेकिन फिर भी बहुत दुख होता है अगर किसी को बहुत ज्यादा मानो और बाद में बता सकता है कि वह बड़ा शौक है फिर भी क्या कर सकते हैं लेकिन कहीं ना कहीं भी अच्छा लगता है कि कम से कम उसकी सच्चाई का पता चल गया तोकभी-कभी इंसान जिंदगी में एक अच्छा दोस्त चाहता है क्या वह किसी भी उम्र हो जाए उसे एक अच्छा दोस्त चाहिए होता है जिससे किसानों को अपने अपने हरि हर परेशानी को अपने दोस्त से शेयर करें लेकिन इस संसार में कोई दोस्त नहीं होता सब मतलबी होते हैं कोई किसी का नहीं होता है सब सब केवल अपना काम निकालते हैं इसीलिए किसी से दोस्ती ना करो अगर दोस्ती करना है तो सिर्फ भगवान से कोई परेशानी होने से शेयर करो यह भगवान ही तुम्हारी मुश्किलों का हल कर सकते हैं इंसान तो कभी किसी का नहीं हुआ है यह सच्चाई है इस संसार में कोई किसी का नहीं है सब अपना मतलब ही निकालते हैं बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जो आपसे सच्ची दोस्ती निभाएंगे आपको दोस्त कम दुश्मन ज्यादा मिलेंगे जो सिर्फ अपना काम निकाल लेंगे पहले तो यह बताएंगे हम तुम हमारे से ज्यादा तुम्हारा कोई संसार में इतना अच्छा दोस्त नहीं हो सकता जैसे आप पूरी तरह से विश्वास करके उस पर डिपेंड हो जाएंगे आपसे फिर वह अपना विरोध अपना रूप दिखा ना लगे यही देखने के बाद बहुत धक्का लगता है अरे मैंने क्या सोचा था यह क्या निकला फिर यह बात नहीं बोल पाते कि अरे मैंने से क्या समझा था और यह क्या निकला दोस्ती बिल्कुल बेकार चीज़ है इसीलिए किसी से दोस्ती ना करो अगर दोस्ती करना तो मैं मां-बाप से करो मां बाप भाई बहन से बड़ा कोई दोस्त नहीं होता जो सिर्फ अपने होते हैं और सही रास्ता दिखाते हैं अपने ही सही रास्ता दिखा सकते हैं गैरों से तो उम्मीद ही नहीं करनी चाहिए जिससे उम्मीद ना करो फिर उम्मीद टूटने के बाद तकलीफ नहीं होती इसलिए अपनों को हमेशा सम्मान दो कभी दूसरों के चक्कर में अपनों को तकलीफ नहीं देना चाहिए अगर पुरानी कहावत है कि अपने अपने ही होते हैं खून का रिश्ता अपना ही होता है तुम यह सही बात है


Comments